Revision Notes for Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि Class 9 Sparsh
CBSE NCERT Revision Notes1
पाठ परिचय
Answer
![This image has an empty alt attribute; its file name is tum-kab-jaoge-atithi.jpg](https://classrankers.com/media/wp-content/uploads/2023/05/tum-kab-jaoge-atithi.jpg)
'तुम कब जाओगे, अतिथि' पाठ लेखक शरद जोशी द्वारा लिखा गया है जिसमें लेखक ने उन लोगों पर व्यंग्य किया है, जो अपने किसी परिचित के घर बिना सूचना दिए आ जाते हैं और फिर वहाँ से जाने का नाम नहीं लेते।
2
सारांश 1
Answer
![This image has an empty alt attribute; its file name is tum-kab-jaoge-atithi-1-2.jpg](https://classrankers.com/media/wp-content/uploads/2023/05/tum-kab-jaoge-atithi-1-2.jpg)
लेखक के घर पर एक अतिथि चार दिनों से रह रहा है जिसे देखते हुए वे कहते हैं कि हे अतिथि ! तुम्हें देखते ही मेरा बटुआ काँप गया था। फिर भी हमने भरसक मुस्कान के साथ तुम्हारा स्वागत किया था। रात के भोजन को मध्यम- वर्गीय डिनर जैसा भारी-भरकम बना दिया था। सोचा था कि तुम सुबह चले जाओगे। पर ऐसा नहीं हुआ| लेखक के घर आए आज उसका चौथा दिन है, पर वह जाने का नाम नहीं ले रहा, इतने समय तक तो चंद्रयात्री भी चाँद पर भी नहीं रुके थे।
3
सारांश 2
Answer
![This image has an empty alt attribute; its file name is tum-kab-jaoge-atithi-2-1.jpg](https://classrankers.com/media/wp-content/uploads/2023/05/tum-kab-jaoge-atithi-2-1.jpg)
लेखक कहते हैं कि तुम यहाँ आराम से सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे हो। उधर मैं तुम्हारे सामने कैलेण्डर की तारीखें बदल-बदलकर तुम्हें जाने का संकेत दे रहा हूँ। तीसरे दिन तुमने कपड़े धुलवाने की फ़रमाइश की। कपड़े धुलकर आ गए लेकिन तुम नहीं गए। पत्नी ने सुना तो वह भी आँखें तरेरने लगी। चौथे दिन कपड़े धुलकर आ गए , फिर भी तुम डटे हुए हो।
4
सारांश 3
Answer
![This image has an empty alt attribute; its file name is tum-kab-jaoge-atithi-3-1.jpg](https://classrankers.com/media/wp-content/uploads/2023/05/tum-kab-jaoge-atithi-3-1.jpg)
लेखक कहते हैं कि बातचीत के सभी विषय समाप्त हो गए हैं। दोनों अपने अपने में मग्न होकर पढ़ रहे हैं, सौहार्द समाप्त हो चला है। भावनाएँ गालियाँ बनती जा रही हैं। सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो चुकी है, अब भोजन में खिचड़ी बनने लगी है।
5
सारांश 4
Answer
![This image has an empty alt attribute; its file name is tum-kab-jaoge-atithi-4-1.jpg](https://classrankers.com/media/wp-content/uploads/2023/05/tum-kab-jaoge-atithi-4-1.jpg)
घर को स्वीट होम कहा गया है , पर तुम्हारे होने से घर का स्वीटनेस खत्म हो गया है। अब तुम चले जाओ वर्ना मुझे ‘गेट आउट’ कहना पड़ेगा।यदि तुम अपने आप कल सुबह चले न गए तो मेरी सहनशीलता जवाब दे जाएगी। माना तुम देवता हो किंतु मैं तो आदमी हूँ। मनुष्य और देवता ज़्यादा देर साथ नहीं रह सकते। इसलिए अपना देवत्व सुरक्षित रखना चाहते हो तो अपने आप विदा हो जाओ।