तुम कब जाओगे, अतिथि

NCERT Solutions for Chapter 3 तुम कब जाओगे, अतिथि Class 9 Sparsh

Book Solutions

1

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?

Answer

अतिथि चार दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है।
मौखिक Page Number 32

2

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?

Answer

कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही हैं।
मौखिक Page Number 32

3

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?

Answer

पति ने स्नेह-भीगी मुस्कराहट के साथ गले मिलकर तथा पत्नी ने सादर नमस्ते कहकर मेहमान का स्वागत किया।
मौखिक Page Number 32

4

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
दोपहर के भोजन को कौन-सी गरिमा प्रदान की गयी?

Answer

दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गयी।
मौखिक Page Number 33

5

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?

Answer

तीसरे दिन अतिथि ने धोबी से कपडे धुलवाने की बात कही।
मौखिक Page Number 33

6

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो-पंक्तियों में दीजिए। 
सत्कार की ऊष्मा समाप्त  होने पर क्या हुआ?

Answer

सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर लेखक डिनर से खिचड़ी पर आ गए।
मौखिक Page Number 33

(क)1

लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?

Answer

लेखक अतिथि को एक भावभीनी विदाई देना चाहता था। वह चाहता था कि जब अतिथि जाए तो पति-पत्नी उसे स्टेशन तक छोड़ने जाए। उन्हें सम्मानजनक विदाई देना चाहते थे।
लिखित Page Number 33

(क)2(क)

पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए−
अंदर ही अंदर कहीं मेरा बटुआ काँप गया।

Answer

जब लेखक ने अतिथि को  देखा था तब उन्हें लगा उनका खर्च बढ जायेगा इसलिए उनका बटुआ काँप गया यानी अत्यधिक खर्चे होने का एहसास हुआ।

लिखित Page Number 33

2(ख)

पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए−
अतिथि सदैव देवता नहीं होता, वह मानव और थोड़े अंशों में राक्षस भी हो सकता है।

Answer

हमारी संस्कृति में अतिथि को देवता समान माना गया है। परन्तु यही अतिथि जब ज्यादा दिन रह जाए तो वह बोझ लगने लगता और थोड़े अंशो में राक्षस प्रतीत होता है।
लिखित Page Number 33

2(ग)

पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए−
लोग दूसरे के होम की स्वीटनेस को काटने न दौड़ें।

Answer

हर व्यक्ति अपने घर को सजाता है, सुख शान्ति स्थापित करता है। अपने घर को स्वीट होम बनाता है। लेकिंग जब कोई अनचाहा व्यक्ति आकर रहने लगता है तो वह  स्वीटनेस को काटने दौड़ने जैसा लगता है।
लिखित Page Number 33

2(घ)

पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए−
मेरी सहनशीलता की वह अंतिम सुबह होगी।

Answer

अतिथि लेखक के घर पर चार दिनों से रह रहा था। कल पाँचवा दिन हो जाएगा। यदि कल भी अतिथि नहीं गया तो लेखक अपनी सहनशीलता खो बैठेगा और अतिथि सत्कार भूलकर गेट आउट बोलने में देर नही लगाएगा।
लिखित Page Number 33

2(ङ)

पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए−
एक देवता और एक मनुष्य अधिक देर साथ नहीं रहते।

Answer

हम अतिथि को देवता मानते हैं इसलिए लेखक अपने अतिथि को बताना चाह रहा कि देवता और मनुष्य कभी एक साथ हैं। आप कृपा कर हमारे कर हमारे घर से प्रस्थान करें।
लिखित Page Number 33

(ख)1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50 -60 शब्दों में) लिखिए-
कौन-सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

Answer

तीसरे दिन जब अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की इच्छा प्रकट की तो लेखक के लिए ये अप्रत्याशित आघात था चूँकि उन्हें लगा था वे चले जाएंगे। धोबी को कपड़े धुलने देने का मतलब था कि अतिथि अभी जाना नहीं चाहता। इस आघात का लेखक पर यह प्रभाव पड़ा कि वह अतिथि को राक्षस समझने लगा। उनके सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो गयी।
लिखित Page Number 33

(ख)2

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50 -60 शब्दों में) लिखिए-
'संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना' −इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं? विस्तार से लिखिए।

Answer

'संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना' − इस पंक्ति का आशय है संबंधों में परिवर्तन आना। जो संबंध आत्मीयतापूर्ण थे अब घृणा और तिरस्कार में बदलने लगे। जब लेखक के घर अतिथि आया था तो उसके संबंध सौहार्द पूर्ण थे। उसने उसका स्वागत प्रसन्नता पूर्वक किया था। लेखक ने अपनी ढ़ीली-ढ़ाली आर्थिक स्थिति के बाद भी उसे शानदार डिनर खिलाया और सिनेमा दिखाया। लेकिन अतिथि चार पाँच दिन रुक गया तो स्थिति में बदलाव आने लगा और संबंध बदलने लगे।
लिखित Page Number 33

(ख)3

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50 -60 शब्दों में) लिखिए-
जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

Answer

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक ने उसके साथ मुस्कुराकर बात करना छोड़ दिया, बातचीत के विषय समाप्त हो गए। सौहार्द व्यवहार अब बोरियत में बदल गया। लंच डिनर अब खिचड़ी पर आ गए। इसके बाद लेखक उपवास तक जाने की तैयारी करने लगा। लेखक अतिथि को 'गेट आउट' तक कहने के लिए भी तैयार हो गया।
लिखित Page Number 33

1

निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्याय लिखिए−
चाँद, ज़िक्र, आघात, ऊष्मा, अंतरंग

Answer

चाँद − राकेश, शशि, रजनीश
ज़िक्र − उल्लेख, वर्णन
आघात − हमला, चोट
ऊष्मा − गर्मी, घनिष्ठता, ताप
अंतरंग − घनिष्ठ, आंतरिक
भाषा अध्ययन Page Number 33

2

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए−

()

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य)

.......................................................................

()

किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैंजल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य)

.......................................................................

()

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल)

.......................................................................

()

इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)

.......................................................................

()

कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक)

.......................................................................

Answer

()

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने जाएँगे। (नकारात्मक वाक्य)

हम तुम्हें स्टेशन तक छोड़ने नहीं जाएँगे।

()

किसी लॉण्ड्री पर दे देते हैंजल्दी धुल जाएँगे। (प्रश्नवाचक वाक्य)

किसी लॉण्ड्री पर दे देने से क्या जल्दी धुल जाएँगे?

()

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो रही थी। (भविष्यत् काल)

सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो जाएगी। (भविष्यत् काल)

()

इनके कपड़े देने हैं। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)

इनके कपड़े यहाँ देने हैं।

()

कब तक टिकेंगे ये? (नकारात्मक)

ये अब नहीं टिकेंगे।

भाषा अध्ययन Page Number 33