Extra Question Answer for Chapter 9 Class 6 Hindi
Important Questions1
(ii) श्रीकृष्ण ने सुबह से शाम तक गैयन के पीछे मधुबन में समय बिताया।
(iii) ग्वाल-बाल ने जबरदस्ती श्रीकृष्ण के मुख पर माखन लगा दिया।
(iv) श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को कहा कि वह बहुत चालाक है।
(v) अंत में, यशोदा ने श्रीकृष्ण को गले से लगा लिया।
Answer
(i) गलत(ii) सही
(iii) सही
(iv) गलत
(v) सही
2
(ii) श्रीकृष्ण सुबह से ____ के पीछे मधुबन गए थे।
(iii) चार पहर बंसीवट ____ रहे।
(iv) श्रीकृष्ण का कहना है कि वे ____ हैं।
(v) यशोदा ने श्रीकृष्ण को ____ लगा लिया।
Answer
(i) माखन(ii) गैयन
(iii) भटक्यो
(iv) बालक
(v) गले
3
(क) बाहर क्यों गए?
(ख) माखन चुराकर क्यों खाया ?
(ग) ग्वाल बाल के साथ कहाँ थे?
(घ) मुँह पर माखन किसने लगाया?
Answer
(ख) माखन चुराकर क्यों खाया ?4
(क) गायक
(ख) गाय
(ग) गायब
(घ) गरीब
Answer
(ख) गाय5
(क) रहीम
(ख) रैदास
(ग) द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
(घ) सूरदास
Answer
(घ) सूरदास6
(क) ग्वाल-बाल
(ख) गोपियों के साथ
(ग) अपने पिता
(घ) अकेले
Answer
(क) ग्वाल-बाल7
(क) जातिगत भेदभाव
(ख) कहीं भेजा गया
(ग) कोई भेद
(घ) इनमें से कोई नहीं
Answer
(ग) कोई भेद8
(ii) श्रीकृष्ण का मुख किसने माखन से लपटाया?
(iii) कविता में किसने कहा, “मैया मैं नहिं माखन खायो”?
(iv) श्रीकृष्ण ने किसको अपनी कमरिया दी?
(v) कविता के लेखक कौन हैं?
Answer
(i) गैयन(ii) ग्वाल-बाल
(iii) श्रीकृष्ण
(iv) यशोदा
(v) सूरदास
9
Answer
अंत में, यशोदा ने श्रीकृष्ण की मासूमियत भरी बातें सुनकर हंसते हुए उन्हें अपने गले से लगा लिया।10
Answer
उस मक्खन गाँव मे छत या ऊँचाई से लटकाए गए छीकों में रखा जाता था।11
Answer
इस पद में वात्सल्य रस है ।12
Answer
‘लकुटि’ छोटी लाठी को कहते हैं। ‘कमरिया’ छोटा-सा कंबल होता है।13
Answer
माँ यशोदा से कृष्ण कहते हैं कि मैं तो छोटा बालक हूँ मेरा हाथ तो छींके तक पहुँचता ही नहीं है।14
Answer
गोपिया यशोदा से श्रीकृष्ण की शरारतों की शिकायत करने आती थीं।15
Answer
श्रीकृष्ण माता यशोदा जी से कहते हैं।16
Answer
भोर होते ही कन्हैया गौओं को चराने मधुबन चले जाते हैं।17
Answer
श्रीकृष्ण ने ग्वाल-बाल को अपना बैरी बताया है।18
Answer
‘जिय’ शब्द का अर्थ हृदय, मन होता है।19
Answer
इस कविता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सच्चाई और मासूमियत की शक्ति बहुत महत्वपूर्ण होती है और माता-पिता और बच्चों के बीच का स्नेहपूर्ण रिश्ता हमेशा बना रहना चाहिए।20
Answer
श्रीकृष्ण ग्वाल-बालों के साथ गाय चराने जाते थे। वे गायों को चराकर संध्या समय ही घर आते थे।21
Answer
ग्वाल-बाल श्रीकृष्ण के विरोधी थे और उन्होंने जबरदस्ती उनके मुख पर माखन लगा दिया ताकि वे दोषी दिखें।22
Answer
श्रीकृष्ण ने अपनी माँ से कहा कि वे मन से बहुत भोली हैं और दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास कर लेती हैं।23
Answer
श्रीकृष्ण ने अपनी माँ को बताया कि वे सुबह से गायों के पीछे मधुबन गए थे और वहां चार पहर तक बंसीवट के पास भटकते रहे। शाम को वे घर लौटे और वे छोटे बालक हैं, उनके लिए माखन छींके से निकालना संभव नहीं है।24
दिए गए काव्यांश में श्रीकृष्ण माँ यशोदा से क्या कहना चाहते हैं?
तू माता मन की अति भोरी, इनके कहे पतियायो । जिय तेरे कछु भेद उपज हैं, जानि परायो जायो ।
ये ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास तब बिहस जसोदा, लै उर कंठ लगायो।।
Answer
श्रीकृष्ण माता यशोदा से कहते हैं कि हे माता आप बहुत ही भोली-भाली हो तभी तो इन ग्वाल-बालों की बात मान लेती हो। आप अपनी लाठी और कंबल ले लो इन्होंने मुझे बहुत ही परेशान कर रखा है। माँ यशोदा कृष्ण की बातों पर हँस पड़ती है और उन्हें गले लगा लेती हैं।25
मैया मैं नहिं माखन खायो ।
भोर भयो गैयन के पाछे, मधुबन मोहि पठायो ।
चहर पहर बंसीतट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ।।
मैं बालक बहियन को छोटो, छीको केहि बिधि पायो ।
ग्वाल-बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो।। (पृष्ठ 94)
(क) माखन न खाने की बात कौन किससे कहते हैं?
(i) श्रीकृष्ण अपनी माता यशोदा से।
(ii) श्रीकृष्ण ग्वाल-बालों से।
(iii) श्रीकृष्ण नंदबाबा से ।
(iv) श्रीकृष्ण गोपियों से ।
(ख) श्रीकृष्ण माता यशोदा से अपनी सफ़ाई किस प्रकार देते हैं?
(i) मेरे छोटे-छोटे हाथ छींके तक नहीं पहुँचते ।
(ii) ग्वाल-बाल मेरे मुख पर माखन लगा देते हैं।
(iii) गोपियों ने लगा दिया।
(iv) ‘क’ और ‘ख’।
(ग) श्रीकृष्ण कितने पहर गाएँ चराते थे?
(i) चार पहर
(ii) दोपहर
(iii) तीन पहर
(iv) आठ पहर
(घ) श्रीकृष्ण को गाएँ चराने कौन भेजता था ?
(i) उनकी माँ यशोदा ।
(ii) उनके पिता नंदबाबा ।
(iii) उनके मित्र जो सारा दिन उनके साथ बिताना चाहते थे।
(iv) श्रीकृष्ण को स्वयं ही गौएँ चराने का शौक था।
Answer
(क) (i) श्रीकृष्ण अपनी माता यशोदा से।(ख) (iv) ‘क’ और ‘ख’।
(ग) (i) चार पहर
(घ) (i) उनकी माँ यशोदा ।
26
तू माता मन की अति भोरी, इनके कहे पतियायो ।
जिय तेरे कछु भेद उपज हैं, जानि परायो जायो ।
ये ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास तब बिहँसि जसोदा, लै उर कंठ लगायो ।
(क) श्रीकृष्ण गौओं के पीछे कहाँ जाते हैं? (पृष्ठ 94)
(i) रामबन
(ii) मधुबन
(iii) सुंदरबन
(iv) कोकिलाबन
(ख) श्रीकृष्ण बंसीवट में कब तक भटकते हैं?
(i) चार पहर
(ii) दोपहर
(iii) एक पहर
(iv) तीन पहर
(ग) श्रीकृष्ण को लकुटि कमरिया (लाठी और कंबल) क्या करती है?
(i) हँसाती है
(ii) रुलाती है।
(iii) नचाती है
(iv) लुभाती है
(घ) ‘उर’ शब्द का क्या अर्थ है?
(i) मन
(ii) सिर
(iii) आत्मा
(iv) हृदय
Answer
(क) (ii) मधुबन(ख) (i) चार पहर
(ग) (iii) नचाती है
(घ) (iv) हृदय