हार की जीत (कहानी)

Extra Question Answer for Chapter 4 Class 6 Hindi

Important Questions

1

(1) बाबा भारती का घोड़ा सुलतान बहुत ही साधारण था।
(2)
खड्गसिंह ने सुलतान को देखकर उसकी प्रशंसा की।
(3)
खड्गसिंह ने बाबा भारती से घोड़ा चुराने के बाद उसे वापस नहीं किया।
(4)
बाबा भारती ने घोड़ा चुराने के बाद भी खड्गसिंह से कोई शिकायत नहीं की।
(5)
खड्गसिंह ने घोड़ा चुराने के बाद उसे बेच दिया।

Answer

(1) गलत
(2) सही
(3) गलत
(4) सही
(5) गलत
सही या गलत

2

उस घोड़े के _____ का घोड़ा सारे इलाके में नहीं था।
(i) जैसा
(ii) जोड़
(iii) सुंदर
(iv) बलवान

Answer

(ii) जोड़
बहुविकल्पीय प्रश्न

3

मैं सुलतान के बिना नहीं रह सकूँगा।“ यह भ्रांति किसको हो गई श्री ?
(i) खड्गसिंह
(ii) रक्षक
(iii) बाबा भारती
(iv) पुजारी

Answer

(iii) बाबा भारती
बहुविकल्पीय प्रश्न

4

जो वस्तु खड्गसिंह को पसंद जाती थी उस पर वह अपना समझता था।
(i) प्यार
(ii) अधिकार
(iii) व्यापार
(iv) मित्र

Answer

(ii) अधिकार
बहुविकल्पीय प्रश्न

5

(1) बाबा भारती ने अपने घोड़े का नाम _____ रखा था।
(2)
खड्गसिंह एक _____ था।
(3)
बाबा भारती का घोड़ा बहुत ही ______ और बलवान था।
(4)
खड्गसिंह ने बाबा भारती से ______ देखने की इच्छा जताई।
(5)
बाबा भारती ने खड्गसिंह से प्रार्थना की कि वह घटना को ______ करें।

Answer

(1) सुलतान
(2) डाकू
(3) सुंदर
(4) सुलतान
(5) प्रकट
रिक्त स्थान भरें

6

(i) बाबा भारती ने किसे अपना सब-कुछ छोड़ दिया था?
(ii) खड्गसिंह कौन था?
(iii). सुलतान की चाल कैसी थी?
(iv). बाबा भारती का घोड़ा चुराने वाला कौन था?
(v). खड्गसिंह ने घोड़ा किसे वापस किया?

Answer

(i) नगर
(ii) डाकू
(iii) मोर
(iv) खड्गसिंह
(v) बाबा भारती
एक शब्द में उत्तर

7

खड्गसिंह बाबा भारती के पास क्या अभिलाषा लेकर उपस्थित हुआ?

Answer

खड्गसिंह बाबा भारती के घोड़े को देखने की अभिलाषा लेकर उपस्थित हुआ।
अति लघु उत्तरीय

8

खड्गसिंह का स्वभाव कैसा था?

Answer

खड्गसिंह बहुत क्रूर स्वभाव का व्यक्ति था, किंतु बाबा भारती का वह सम्मान करता था।
अति लघु उत्तरीय

9

बाबा भारती के घोड़े का क्या नाम था ?

Answer

बाबा भारती के घोडे का नाम सुलतान था।
अति लघु उत्तरीय

10

बाबा भारती ने खड्गसिंह को घोड़ा कहाँ दिखाया ?

Answer

बाबा भारती ने खड्गसिंह को घोड़ा अस्तबल में दिखाया।
अति लघु उत्तरीय

11

बाबा भारती कहाँ रहते थे?

Answer

बाबा भारती गाँव के बाहर एक मंदिर में रहते थे।
अति लघु उत्तरीय

12

बाबा भारती को अपाहिज कब औरकहाँ मिला?

Answer

बाबा जब अपने घोड़े पर बैठकर घूमने जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक अपाहिज मिला।
अति लघु उत्तरीय

13

खड्गसिंह ने सुलतान को क्यों चुराया?

Answer

खड्गसिंह ने सुलतान को चुराया क्योंकि वह उसकी सुंदरता और चाल से प्रभावित था और उसे अपने पास रखना चाहता था।
लघु उत्तरीय प्रश्न

14

कहानी का मुख्य संदेश क्या है?

Answer

कहानी का मुख्य संदेश यह है कि सच्चाई और विश्वास की हमेशा जीत होती है और हमें दूसरों की भावनाओं और विश्वास का सम्मान करना चाहिए।
लघु उत्तरीय प्रश्न

15

बाबा भारती को चैन कब मिलता था?

Answer

बाबा भारती जब अपने घोड़े पर बैठकर एक चक्कर लगा लेते थे, तब उन्हें चैन मिलता था।
लघु उत्तरीय प्रश्न

16

खड्गसिंह ने घोड़ा वापस क्यों किया?

Answer

खड्गसिंह ने घोड़ा वापस किया क्योंकि वह बाबा भारती के ऊंचे विचारों और सच्चाई से प्रभावित हो गया था और उसे पश्चाताप हुआ।
लघु उत्तरीय प्रश्न

17

अपाहिज ने बाबा भारती से क्या कहा ?

Answer

अपाहिज ने बाबा भारती से तीन मील दूर रामावाला गाँव के वैद्य दुर्गादत्त के पास जाने की बात कही।
लघु उत्तरीय प्रश्न

18

बाबा भारती को अपने घोड़े सुलतान से इतना लगाव क्यों था?

Answer

बाबा भारती को सुलतान से लगाव इसलिए था क्योंकि वह घोड़ा बहुत ही सुंदर और बलवान था। उन्होंने अपनी सारी संपत्ति छोड़ दी थी और सुलतान को अपने हाथों से खिलाते और देखते थे।
लघु उत्तरीय प्रश्न

19

बाबा भारती ने खड्गसिंह से कौनसी प्रार्थना की थी?

Answer

बाबा भारती ने खड्गसिंह से प्रार्थना की थी कि वह घोड़े को वापस न करे, लेकिन इस घटना को किसी के सामने प्रकट न करे।
लघु उत्तरीय प्रश्न

20

बाबा भारती की घोड़े से प्रेम की तुलना किससे की गई है और क्यों?

Answer

जितना प्रेम कोई माँ अपने बेटे से करती है या जितना प्रेम कोई किसान अपनी लहलहाती फसल से करता है। बाबा भारती भी उतना ही प्रेम अपने घोड़े से करते थे। माँ अपने बेटे से निष्काम प्रेम करती है। उसका पालन पोषण करके उसे जीवन में सफ़ल होते देखना चाहती है। लहलहाती फ़सल किसान की मेहनत का परिणाम होता है। ठीक इसी प्रकार बाबा भारती अपने घोड़े से प्यार करते थे क्योंकि अब उन्होंने अपना साथी उसे ही मान लिया था ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

21

खड्गसिंह ने अधीरता से यह क्यों कहा कि बाबाजी इसकी चाल देखी तो क्या?

Answer

खड्गसिंह ने जब बाबा भारती का घोड़ा देखा तो उसकी सुंदरता पर वह मोहित हो गया। वह डाकू था। उसने सैंकड़ों घोड़े देखे थे, किंतु सुलतान जैसा घोड़ा उसने कभी नहीं देखा था। उसे लगा कि ये घोड़ा तो उसके पास होना चाहिए । एक साधु के पास इस घोड़े का क्या काम ? मंत्रमुग्ध होकर वह उसे देख रहा था। वह घोड़े की चाल देखने के अपने लोभ का संवरण नहीं कर पाया इसलिए बोल उठा, बाबा जी इसकी चाल न देखी तो क्या देखी ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

22

खड्गसिंह ने बाबा भारती का घोड़ा देखकर उनसे कहा था कि यह घोड़ा तो मैं आपके पास रहने दूँगा? इसके आधार पर खड्गसिंह का चरित्र चित्रण कीजिए । 

Answer

खड्गसिंह एक डाकू था। डाकुओं का स्वभाव होता है कि जिस वस्तु पर उनका मन आ जाता है, उस पर वह अपना अधिकार समझते हैं और उसे प्राप्त करके ही चैन लेते हैं। वे बेरहम और शक्तिशाली होते हैं। मनचाही वस्तु छीनना उनकी आदत में शामिल हो जाता है। वे लोगों का धन और सामान लूटते हैं और उसी में उन्हें आनंद आता है । कहावत है न कि जैसा खाए अन्न वैसा हो मन ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

23

निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इन पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए या लिखिए-


प्रश्न 1.


माँ को अपने बेटे और किसान को अपने लहलहाते खेत देखकर जो आनंद आता है, वही आनंद बाबा भारती को अपना घोड़ा देखकर आता था।भगवत भजन से जो समय बचता, वह घोड़े को अर्पण हो जाता। वह घोड़ा बड़ा सुंदर था, बड़ा बलवान। उसके जोड़ का घोड़ा सारे इलाके में न था।बाबा भारती उसे सुलतान कह कर पुकारते, अपने हाथ से खरहरा करते, खुद दाना खिलाते और देखदेखकर प्रसन्न होते थे। 
उन्होंने रुपया, माल, असबाब, ज़मीन आदि अपना सब कुछ छोड़ दिया था, यहाँ तक कि उन्हें नगर के जीवन से भी घृणा थी। अब गाँव से बाहर एक छोटे से मंदिर में रहते और भगवान का भजन करते थे 
मैं सुलतान के बिना नहीं रह सकूँगा”, उन्हें ऐसी भ्रांति – सी हो गई थी। वे उसकी चाल पर लट्टू थे। कहते,
ऐसे चलता है जैसे मोर घटा को देखकर नाच रहा हो।“ जब तक संध्या समय सुलतान पर चढ़कर आठ-दस मील का चक्कर न लगा लेते, उन्हें चैन न आता।


(क) बाबा भारती अपने घोड़े को प्यार करते थे-
(i) परिवार के समान
(ii) माँ का अपने बेटे के प्यार के समान
(iii) अपने पड़ोसी के समान
(iv) अपने पालतू जानवर के समान


(ख) बाबा भारती ने कहाँ रहना प्रारंभ कर दिया था ?
(i) गाँव के बाहर एक मंदिर में
(ii) नगर के बाहर एक मंदिर में
(iii) एक कुटिया में
(iv) एक महल में


(ग) संध्या समय बाबा का क्या नियम था ?
(i) वे व्यायाम करते थे।
(ii) मित्रों के साथ बातचीत करते थे।
(iii) सुलतान पर सवार होकर आठ-दस मील का चक्कर लगाते थे।
(iv) मित्रों के साथ घूमने जाते थे।


(घ) बाबा भारती को क्या भ्रांति हो गई थी ?
(i) उनका गाँव में रहना उचित नहीं है ।
(ii) उन्हें अब शहर चले जाना चाहिए।
(iii) सुलतान के बिना नहीं रह सकते।
(iv) कोई उनका सुलतान ले जाएगा ।

Answer

(क) (ii) माँ का अपने बेटे के प्यार के समान
(ख) (i) गाँव के बाहर एक मंदिर में
(ग) (iii) सुलतान पर सवार होकर आठ-दस मील का चक्कर लगाते थे।
(घ) (iii) सुलतान के बिना नहीं रह सकते।
अर्थग्रहण संबंधी 

24

प्रश्न 2.

बाबा भारती और खड्गसिंह दोनों अस्तबल में पहुँचे। बाबा ने घोड़ा दिखाया घमंड से, खड्गसिंह ने घोड़ा देखा आश्चर्य से|उसने सैकड़ों घोड़े देखे थे, परंतु ऐसा बाँका घोड़ा उसकी आँखों से कभी न गुजरा था। सोचने लगा, ‘भाग्य की बात है ऐसा घोड़ा खड्गसिंह के पास होना चाहिए था । इस साधु को ऐसी चीज़ों से क्या लाभ?’ कुछ देर तक आश्चर्य से चुपचाप खड़ा रहा।इसके पश्चात उसके हृदय में हलचल होने लगी । बालकों की-सी अधीरता से बोला, “परंतु बाबाजी, इसकी चाल न देखी तो क्या?”


(क) अस्तबल में कौन पहुँचा ?
(i) बाबा भारती
(ii) खड्गसिंह
(iii) गाँववाले
(iv) बाबा भारती और खड्गसिंह दोनों


(ख) बाबा भारती के घोड़े की क्या विशेषता थी?
(i) वह काले रंग का था
(ii) वह छोटा था
(iii) वह बाँका था
(iv) वह सुस्त था


(ग) ‘ऐसा घोड़ा खड्गसिंह के पास होना चाहिए था यह कौन सोच रहा था ?
(i) बाबा भारती
(ii) मंदिर का पुजारी
(iii) गाँव वाले
(iv) खड्गसिंह


(घ) ‘इस साधु को ऐसी चीज़ों से क्या लाभ?’ इस पंक्ति में साधु किसे कहा गया है?
(i) खड्गसिंह को
(ii) खड्गसिंह ने मित्र को
(iii) बाबा भारती को
(iv) इनमें से कोई नहीं

Answer

(क) (iv) बाबा भारती और खड्गसिंह दोनों
(ख) (iii) वह बाँका था
(ग) (iv) खड्गसिंह
(घ) (iii) बाबा भारती को
अर्थग्रहण संबंधी