चाँद से थोड़ी सी गप्पें

NCERT Solutions for Chand se thodi si Gappe Class 6 Vasant Hindi

Book Solutions

1

'आप पहने हुए हैं कुल आकाश' के माध्यम से लड़की क्या कहना चाहती है कि -

(क) चाँद तारों से जड़ी हुई चादर ओढ़कर बैठा है |

(ख) चाँद कि पोशाक चारों दिशाओ मे फैली हुई है |

तुम किसे सही मानते हों?

Answer

इस पंक्ति के माध्यम से लड़की कहना चाहती के कि पूरा आकाश आपकी पोशाक जैसा लग रहा है, जिसमे तारे जड़े हुए है और चांदनी के माध्यम से आपकी पोशाक पूरी ब्रह्माण्ड में फैला हुआ है ।
कविता से 

2

कवि ने चाँद से गप्पे किस दिन लगाई होंगी? इस कविता मे आई बातो कि मदद से अनुमान लगाओ और उसका कारण भी बताओ ।


दिन 

कारण

पूर्णिमा

 

अष्टमी से पूर्णिमा के बीच

 

प्रथमा से अष्टमी के बीच

 

Answer

दिन

कारण

पूर्णिमा

चाँद पूरी तरह गोल नज़र आता है|

अष्टमी से पूर्णिमा के बीच

चाँद तिरछा नज़र आता है|

प्रथमा से अष्टमी के बीच

चाँद बहुत पतला नज़र आता है|

 मेरे अनुसार कवि ने चाँद के साथ पूर्णिमा के दिन गप्पे लगाए होंगे क्योंकि उसी दिन चन्द्रमा बिलकुल गोल होता है |

कविता से 

3

नयी कविता मे तुक या छंद के बदले बिंब का प्रयोग अधिक होता है | बिंब वह तसवीर होती है जो शब्दों को पढ़ते समय हमारे मन में उभरती है | कई बार कुछ कवि शब्दों की ध्वनि की मदद से ऐसी तसवीर बनाते हैं और कुछ कवि अक्षरों या शब्दों को इस तरह छापने पर बल देते हैं कि उनसे कई चित्र हमारे मन में बनें| इस कविता के अंतिम हिस्से में चाँद को एकदम गोल बताने के लिए कवि ने बि ल कु ल शब्द के अक्षरों को अलग - अलग करके लिखा है। तुम इस कविता के और किन शब्दों को चित्र की आकृति देना चाहोगे? ऐसे शब्दों को अपने ढंग से लिखकर दिखाओ |

Answer

गो-रा-चि-ट्टा,

गो-ल-म-टो-ल,

ति-र-छे

कविता से 

1

कुछ लोग बड़ी जल्दी चिढ़ जाते है | यदि चाँद का स्वभाव भी आसानी से चिढ़ जाने का हों तो वह किन बातो से सबसे ज्यादा चिढ़ेगा? चिढ़कर वह उन बातो का क्या जवाब देगा? अपनी कल्पना से चाँद की ओर से दिए गए जवाब लिखो ।

Answer

यदि चाँद का स्वभाव जल्दी चिढ़ने वाला होता तो वह इस बात से सबसे ज्यादा चिढ़ता कि लोग उसके आकार में छोटा - बड़ा होने पर कई तरह के अनुमान लगाते है, जैसे कि उसे कोई बीमारी है इसलिए उसके आकार में परिवर्तन होता है |

चिढ़कर चाँद लोगो को अपने स्वभाव के बारे में बताता कि ज्ञान के आभाव के कारण लोगो को लगता हैं कि मैं घटता - बढ़ता हूँ |

अनुमान और कल्पना 

2

यदि कोई सूरज से गप्पे लगाए तो वह क्या लिखेगा? अपनी कल्पना से गद्ध्य या पद्ध्य में लिखो | इसी तरह कि कुछ और गप्पे निम्नलिखित में से किसी एक या दो से करके लिखो -

पेड़, बिजली का खम्भा, सड़क, पेट्रोल पंप

Answer

हम सूरज से इस प्रकार के गप्पे लगाते कि हे सूर्य देव आप इतना गर्म क्यों रहते हैं? आपकी गर्मी कि वजह से सभी को परेशानी झेलनी पड़ती हैं ।

पेड़ तुम्हरा स्वभाव बहुत अच्छा है, तुम हमेशा दूसरो की सेवा करते हों ।

बिजली के खम्भे मुझे तुमसे डर लगता है कि कही तुम्हारे स्पर्श करने से मुझे चोट ना लग जाये |

सडक!मुझे तुम पर अपनी साइकिल चलाने में बहुत मज़ा आता है ।

पेट्रोल पंप ! तुम हम सबको पेट्रोल उपलब्ध करवाकर बहुत मदद करते हों ।

अनुमान और कल्पना 

1

चाँद संज्ञा है | चांदनी रात में चांदनी विशेषण है |

नीचे दिए गए विशेषणों को ध्यान से देखो ओर बताओ कि –

(क) कौनसा प्रत्यय जुड़ने पर विशेषण बन रहे हैं |

(ख) इन विशेषणों के लिए एक - एक उपयुक्त संज्ञा भी लिखो -

गुलाबी पगड़ी

मखमली घास

कीमती गहने

ठंडी रात

जंगली फूल

कश्मीरी भाषा

Answer

(क) इन सभी विशेषणों में 'ई' प्रत्यय जुडा हुआ है ।

(ख) गुलाबी फूल

मखमली चादर

कीमती घड़ी

ठंडी बर्फ

जंगली घास

कश्मीरी मिठाई

भाषा की बात 

2

गोल - मटोल, गोरा - चिट्टा

कविता में आये शब्दों के इन जोड़ो में अंतर यह है कि चिट्टा का अर्थ सफ़ेद है और गोरा से मिलता-जुलता है, जबकि मटोल अपने - आप में कोई शब्द नहीं है | यह शब्द 'मोटा' से बना है |

ऐसे चार - चार शब्द युग्म सोचकर लिखो और उनका वाक्यों में प्रयोग करो ।

Answer

चाय - वाय,

लस्सी - वस्सी,

मौका - सौका

मेल - मिलाप

आज मैंने विद्यालय से आते वक़्त चाय - वाय पी।

पंजाबी अपने मेहमानों को लस्सी - वस्सी पिलाते हैं।

पढ़े - लिखें लोग अच्छे मौके - सौके का इंतज़ार करते हैं।

कल हमारे गाँव में मेल - मिलाप का कार्यक्रम हुआ|

भाषा की बात 

3

'बिलकुल गोल' - कविता में इसके दो अर्थ है -

(क) गोल आकार का

(ख) गायब होना !

ऐसे तीन और शब्द सोचकर, उनसे ऐसे वाक्य बनाओ जिनके दो - दो अर्थ निकलते हों ।

Answer

(i) सोना - शयन - राम को सोना पसंद है।
गहना - रमा ने सोने के कंगन बनवाये ।

(ii) आम - फल - आम महेश का पसंदीदा फल है ।
साधारण - कल्पना सदैव साधारण वेश-भूषा पहनती है ।

(iii) कनक - सोना (गहना) - लता चाची कनक के आभूषण पहनती है।
धतूरा - कमलेश धतूरा खाकर अजीब हरकते करता है ।

भाषा की बात 

4

ताकि, जबकि, चूँकि, हालांकि - कविता की जिन पंक्तियों में ये शब्द आये हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ों | ये शब्द दो वाक्यों को जोड़ने का काम करते हैं | इन शब्दों का प्रयोग करते हुए दो - दो वाक्य बनाओ ।

Answer

ताकि - तुम जल्दी से यहां आओ, ताकि मैं तुम्हे खाना खिला सकू।

राम ने अपना गृहकार्य जल्दी - जल्दी पूरा किया ताकि वह खेलने जा सके।

जबकि - राघव विद्यालय गया जबकि बाहर बहुत ठंड थी |

मम्मी ने अपूर्व को अस्पताल भेजा जबकि वह बिलकुल स्वस्थ था |

चूँकि - चूँकि मैं खाना कहा चुका था, इसलिए मैं शादी में नहीं गया |

चूँकि रमा मंदिर जाने वाले थी, इसलिय उसने घर पर पूजा नहीं की ।

हालाँकि - हालाँकि मैं आज विद्यालय नहीं गयी, परन्तु मुझे आज का गृहकार्य पता है ।

हालाँकि हम वैष्णो देवी के मंदिर में कभी नहीं गए, परन्तु सुना है कि वहाँ का दृश्य अलौकिक है।

भाषा की बात 

5

गप्प, गप-शप, गप्पबाज़ी - क्या इन शब्दों के अर्थो में अंतर है?

तुम्हे क्या लगता है? लिखो ।

Answer

गप्प - व्यर्थ बात करना |

गप - शप - दूसरे लोगो के बारे में बात करना |

गप्पबाज़ी - कुछ सही कुछ गलत बाते करना ।

भाषा की बात