अक्षरों का महत्व

NCERT Solutions for Aksharon ka Mahatva Class 6 Vasant Hindi

Book Solutions

1

पाठ में ऐसा क्यों कहा गया है कि अक्षरों के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई ?

Answer

पाठ में लेखक के अनुसार अक्षरों के साथ एक नया युग शुरू हुइ हैं। उनके अनुसार अक्षरों के खोज से आदमी 'सभ्य' कहा गया। आदमी अपनी सभी कार्यों का हिसाब-किताब को रखने लगा और उसके साथ - साथ अपनी विचार को भी लिखना शुरू कर दी। आदमी जब से लिखना शुरू कर दिया तब से इतिहास का आरंभ हुआ। किसी कौम या देश का इतिहास तब से शुरू होता है जबसे आदमी के लिखे हुए लेख मिलने लग जाती हैं।
निबंध से

2

अक्षरों की खोज का सिलसिला कब और कैसे शुरू हुआ ? पाठ पढकर उत्तर लिखो ।

Answer

मानव ने सबसे पहले अपनी अभिप्राय को चित्रों के सहायता से अभिवयक्त किया। जैसे पशु पक्षियों, आदमियों आदि के चित्र। इसके बाद में भाव-संकेत का उपयोग होने लगा। जैसे सूर्य का चित्र बनाने से दूप या ताप का द्योतक बन गया। इस तरह अनेक भावनाओं का जन्म हुआ। तब जाकर छह साल के बाद आदमी ने अक्षरों की खोज की।
निबंध से

3

अक्षरों के ज्ञान से पहले मनुष्य अपनी बात को दूर-दराज़ के इलाकों तक पहुँचाने के लिए किन-किन माध्यमों का सहारा लेता था ?

Answer

अक्षरों के ज्ञान से पहले मनुष्य अपनी बात को दूर-दराज़ के इलाकों तक पहुँचाने के लिए चित्रों के सहायता से अभिव्यक्त करते थे। जैसे पशु, पक्षियाँ, आदमियों आदि के चित्र।
निबंध से

1

अक्षरों के महत्त्व की तरह ध्वनि के महत्त्व के बारे में जितना जानते हो, लिखो।

Answer

ध्वनि भाषा की एक हिस्सा है। अक्षरों को जोड़ने से ही भाषा बनती है और उनका उच्चारण से ही ध्वनि बन जाती हैं। जैसे हम अक्षरों को लिखकर प्रकट करते है अपनी भावनाओं को वैसे ही अपनी ध्वनि कि सहायता से अपनी अभिप्राय को बोल सकते हैं। इसलिए अक्षर के समान ध्वनि भी महत्त्वपूर्ण हैं।
निबंध से आगे

2

मौखिक भाषा का जीवन में क्या महत्त्व होता है ? इस पर शिक्षक के साथ कक्षा में बातचीत करो।

Answer

मौखिक भाषा सभी के जीवन में मुख्य पात्र निभाता है। हम प्रति क्षण हमारे भावनाओं को लिखकर प्रकट नहीं कर सकते इसलिए मौखिक भाषा बहुत ही मुख्य हैं।
निबंध से आगे

3

हर वैज्ञानिक खोज के साथ किसी-न-किसी वैज्ञानिक का नाम जुड़ा होता है, लेकिन अक्षरों के साथ ऐसा नहीं है, क्यों ? पता करो और शिक्षक को बताओ।

Answer

हर वैज्ञानिक खोज के पीछे वैज्ञानी का नाम जुड़ा होता है क्योंकि, ये तबकी बात है जब मनुष्य अपनी किया हुआ काम का हिसाब -किताब रखने लगे।
निबंध से आगे

1

पुराने ज़माने में लोग यह क्यों सोचते थे कि अक्षर और भाषा की खोज ईश्वर ने की थी ? अनुमान लगाओ और बताओ।

Answer

पुराने ज़माने के लोग इसलिए सोचते थे क्योंकि अक्षरों के खोज के ऊपर कोई इतिहास या प्रमाण नहीं हैं।
अनुमान और कल्पना

2

अक्षरों के महत्त्व के साथ ही मनुष्य के जीवन में गीत, नृत्य और खेलों का भी महत्त्व है। कक्षा में समूह में बातचित करके इनके महत्त्व के बारे में जानकारी इकट्ठी करो और कक्षा में प्रस्तुत करो।

Answer

अक्षरों के साथ-साथ मनुष्य अपनी भावनाओं को गीत, नृत्य और कला के रूप में भी व्यक्त करने लगे। खेल भी मनुष्य को अपनी ख़ुशी और मनोरंजन के लिए करना शुरू किया।
अनुमान और कल्पना

3

क्या होता अगर......

(1) हमारे पास अक्षर न होते

(2) भाषा न होती

Answer

यदि हमें अक्षरों का ज्ञान न होता तो :

  • हम हमारे इतिहास को न जान पाते थे और न ही लिख पाते थे।
  • हम हमारे पूर्वजों से कुछ नहीं सीख सकते थे।
  • हमारी विकास तेज़ी से न होता।
अनुमान और कल्पना

1

अनादि काल में रेखांकित शब्द का अर्थ है जिसकी कोई शुरुआत या आदि न हो। यह शब्द मूल शब्द के शुरू में कुछ जोड़ने से बना है।

इसे उपसर्ग कहते हैं। इन उपसर्गों को अलग अलग करके मूल शब्दों को लिखकर उनका अर्थ समझो -

असफल   ______

अनुचित  ______

अपरिचित  ______

अदृश्य  ______

अनावश्यक  ______

अनिच्छा  ______

Answer

असफल - सफल

अनुचित - उचित

अपरिचित- परिचित

अदृश्य - दृश्य

अनावश्यक - आवश्यक

अनिच्छा - इच्छा

 

भाषा की बात

2

वैसे तो संख्याएँ संज्ञा होती हैं पर कभी-कभी ये विशेषण का काम भी करती हैं, जैसे नीचे लिखे वाक्य में -

हमारी धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है।

  • हमारी धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है।
  • कोई दस हज़ार साल पहले आदमी ने गाँवों को बसाना शुरू किया।

इन वाक्यों में रेखांकित अंश 'साल' संज्ञा के बारे में विशेष जानकारी दे रहे हैं, इसलिए संख्यावाचक विशेषण हैं। संख्यावाचक विशेषण का इस्तेमाल उन्हीं चीज़ों के लिए होता है जिन्हें गिना जा सके, जैसे- चार जैसे-चार संतरे, पाँच बच्चे, तीन शहर आदि। पर यदि किसी चीज़ को गिना नहीं जा सकता तो उसके साथ संख्या वाले शब्दों के अलावा मापतोल आदि के शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता है-

  • तीन जग पानी
  • एक किलो चीनी

यहाँ रेखांकित हिस्से परिमाणवाचक विशेषण हैं क्योंकि इनका संबंध मापतोल से है। अब आगे लिखे हुए को पढ़ो। खाली स्थानों में दिए गए मापतोल के उचित शब्द छाँटकर लिखो।

प्याला              कटोरी             एकड़            मीटर

लीटर               किलो               ट्रक            चम्मच 

तीन  _____ खीर  

छह  _____ कपड़ा

दो  _____ कॉफ़ी

एक  _____ दूध

दो  _____ ज़मीन

एक  _____ रेत

पाँच  _____ बाजरा

तीन  _____ तेल

Answer

तीन कटोरी खीर

छह मीटर कपड़ा

दो प्याला कॉफ़ी

एक लीटर दूध

दो एकड़ ज़मीन

एक ट्रक रेत

पाँच किलो बाजरा

तीन चमच्च तेल

 

भाषा की बात